फिर से दुल्हन बनी 'बालिका वधू' की आनंदी, शादी के 1 महीने बाद लिए दोबारा फेरे
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 05 Nov 2025 12:25 PM (IST)
1
एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से 30 सितंबर को शादी रचाई थी.
2
वहीं शादी के ठीक एक महीने बाद ये कपल दोबारा शादी के जोड़े में नजर आया.
3
बता दें कि, मंगलवार को अविका और मिलिंद टीवी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर एक बार फिर से शादी के जोड़े में दिखे.
4
रेड साड़ी पहने अविका बला की हसीन नजर आई वहीं मिलिंद भी शेरवानी में हैंडसम दिखे.
5
जब ये न्यूलीवेड कपल पैप्स के लिए पोज दे रहा था, इतने में ही ईशा मालवीय भी बीच में फोटो सेशन के लिए आई.
6
इसी दौरान ईशा मालवीय पैप्स से कहती है कि इनकी दोबारा शादी हो रही है.
7
इतना कहकर वो हसने लगती हैं, ईशा की इस बात पर अविका और मिलिंद भी जोर से हंस पड़ते हैं.