एक्सप्लोरर
फिर से दुल्हन बनी 'बालिका वधू' की आनंदी, शादी के 1 महीने बाद लिए दोबारा फेरे
Avika Gor-Milind Chandwani: अविका गौर फिर से सुर्खियों में हैं, शादी के एक महीने उन्होंने फिर से फेरे लिए और अब उनकी ये ब्राइडल तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
‘बालिका वधू’ फेम आनंदी यानी अविका गौर एक बार फिर दुल्हन के लुक में नजर आई हैं. हाल ही में शादी के एक महीने बाद उन्होंने दोबारा 7 फेरे लिए, जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर उनकी नई ब्राइडल फोटोज़ वायरल हो रही हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
1/7

एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से 30 सितंबर को शादी रचाई थी.
2/7

वहीं शादी के ठीक एक महीने बाद ये कपल दोबारा शादी के जोड़े में नजर आया.
3/7

बता दें कि, मंगलवार को अविका और मिलिंद टीवी शो पति पत्नी और पंगा के सेट पर एक बार फिर से शादी के जोड़े में दिखे.
4/7

रेड साड़ी पहने अविका बला की हसीन नजर आई वहीं मिलिंद भी शेरवानी में हैंडसम दिखे.
5/7

जब ये न्यूलीवेड कपल पैप्स के लिए पोज दे रहा था, इतने में ही ईशा मालवीय भी बीच में फोटो सेशन के लिए आई.
6/7

इसी दौरान ईशा मालवीय पैप्स से कहती है कि इनकी दोबारा शादी हो रही है.
7/7

इतना कहकर वो हसने लगती हैं, ईशा की इस बात पर अविका और मिलिंद भी जोर से हंस पड़ते हैं.
Published at : 05 Nov 2025 12:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























