कितनी पढ़ी लिखी हैं बालिका वधू? पति मिलिंद से उम्र में है कितना फासला
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 01 Oct 2025 03:12 PM (IST)
1
अविका गोर का जन्म 30 जून, 1997 को मुंबई में हुआ था.
2
उन्होंने मुंबई के शेरोन इंग्लिश हाई स्कूल और फिर रयान इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
3
उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. और उन्हें 10 साल की उम्र में ही काम मिलना शुरू हो गया था.
4
अविका ने 2007 में 'श्श्श्श्श... कोई है'शो से टीवी पर डेब्यू किया था और फिर शो 'बालिका वधू' में आनंदी का रोल किया, जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिली.
5
बता दें कि हाल ही में अविका ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की है.
6
अविका जब 23 साल की थीं तब उन्हें पहली मुलाकात में मिलिंद से प्यार हो गया था.
7
वही दूसरी ओर, मिलिंद 34 साल के हैं और दोनो की उम्र में छह साल का अंतर है.