'उसका इरादा कुछ और ही था..',उफ्फ..ये लव है मुश्किल की एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि आशी सिंह हैं. एक्ट्रेस इन दिनों उफ्फ..ये लव है मुश्किल में नजर आ रही हैं, उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है.
हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस को काफी स्ट्रगल करना पड़ा और बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया.
जूम और टेली टॉक इंडिया को दिए इंटरव्यू में आशी ने कास्टिंग काउच के बार में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि शुरुआत में मैं ऑडिशन के लिए जाती थी तो मुझे याद है दो-तीन बार मेरे साथ ऐसा हुआ.
आशी ने कहा कि मुझे लोग रोल ऑफर करते थे और उसके बदले कुछ करने के लिए कहते थे. एक शख्स था जो चाहता था मैं घर पर बैठी रहूं और उसके प्रोजेक्ट का इंतजार करूं.
मुझमें वो इन्वेस्ट करना चाहता था. ऐसे में मैं समझ गई थी कि वो किसी और ही दिशा में जा रहा है. एक और था जिसने मुझे पांच लड़कियों में से चुना था.
उस शख्स ने कहा कि अकेले कमरे में जाकर मैं प्रोड्यूसर से मिलूं. वहां मैं अपनी मां के साथ गई, मुझे कुछ हुआ नहीं, लेकिन वहां अजीबोगरीब लोग थे.
एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे तो इस बारे में पता भी नहीं था कि वो लोग काम करते भी हैं या नहीं. बहुत ही अजीब लोग थे वो.