'बिग बॉस' की इस एक्स कंटेस्टेंट पर बनाया गया लिपकिस करने का प्रेशर, छलका दर्द
अर्शी खान ने हाल ही में बताया कि उन्हें बहुत सारे फेक कॉल्स आते हैं. लोग उन्हें मैसेज करके फोटो भेजते है. उन्होंने कहा कि इंसान को समझने का तरीका बहुत आसान होता है जो बस ध्यान देने से हो जाता है.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में अर्शी ने कहा कि बिग बॉस से निकलने के बाद उन्हें काफी प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए. लेकिन सबमें इंटीमेट सीन्स का भरमार था. लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.
अर्शी ने कहा कि वो लोग बोलते थे अर्शी तुम्हारा चेहरा नहीं दिखाएंगे, सिर्फ पैर दिखा देंगे. तुम बेड के पास सिर्फ खड़ी रहना और कुछ गिरता हुआ दिखा देंगे. पब्लिक इस चीज को बहुत ही एंजॉय करती है.
अर्शी ने कहा कि मुझे ये सब पसंद नहीं है. पिछले दिनों लिपकिस को लेकर भी बहुत बातें हुईं. काजोल ने किसी वेब सीरीज में किसिंग सीन किया था.
अर्शी ने कहा कि लोग मुझसे कहते वो इतनी बड़ी एक्ट्रसे है जब वो कर सकती है तो आप क्यों नहीं कर सकतीं. लेकिन मेरी सोच अलग है.
अर्शी ने कहा कि मैं बहुत चूजी हो गई हूं अब इन चीजों को लेकर. मैंने तो वेब सीरीज की है जिसमें इंटीमेट सीन्स थे मेरे मेल एक्टर के साथ.
अब मेकर्स कुछ ज्यादा ही करने को कहते हैं. मेकर्स का कहना कुछ होता है. एक्टर्स की डिमांड कुछ और होती है और मैं कुछ अलग चाहती हूं.
अर्शी ने बताया कि इस वजह से लोगों ने उन्हें घमंडी का टैग दे दिया, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.