Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से बाहर हुई अर्चना गौतम रह चुकी हैं मॉडल, तस्वीरों से जानिए उनके बारे में सब कुछ
अर्चना गौतम को बिग बॉस सीजन 16 से बाहर निकाले जाने वाला एपिसोड अभी टेलिकास्ट नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्चना अब शो से बाहर हो गई हैं.
अर्चना को बिग बॉस में सबसे एक्टिव कंटेस्टेंट माना जाता है. वह सभी घरवालों से लड़ती भी थीं और फिर मान भी जाती थीं.
अर्चना गौतम का प्रियंका से काफी भयंकर झगड़ा हुआ था. दोनों की दोस्ती इस वजह से टूट भी गई थी.
अर्चना गौतम की हाल ही में सुंबुल से भी काफी तकरार हुई थी. उन्होंने सुंबुल को ये तक कह दिया था कि वह अपने पापा की नहीं हो सकी तो और किसकी होगी. वहीं शालीन के बार-बार चिकन की डिमांड करने पर भी अर्चना की उनसे लड़ाई हुई थी. उन्होंने कहा था कि ऐसे एक्टर को लाना ही नहीं चाहिए था.
बता दें कि अर्चना गौतम एक मॉडल रह चुकी हैं.अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को हुआ था. बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम मूल रूप से यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं. उन्हों ने IIMT से पत्रकारिता की पढ़ाई की है.
अर्चना गौतम फिलहाल 26 साल की हैं. मॉडलिंग और एक्टिंग करियर को पूरा करने के लिए अर्चना मुंबई में रहती हैं. वह साल 2014 में मिस यूपी रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जहां उन्होंने ने 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में अभिनय से शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने हसीना पार्कर, बारात कंपनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं कीं. इसके अलावा अर्चना हिंदी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. वहीं साल 2018 में अर्चना गौतम ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था.
अर्चना गौतम एक एक्ट्रेस और मॉडल होने के साथ ही एक पॉलिटिशियन भी हैं. वह यूपी में साल 2022 में चुनाव लड़ चुकी हैं. यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव के दौरान अर्चना गौतम कांग्रेस के टिकट पर हस्तिनापुर से उम्मीदवार रही थी. हालांकि उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. राजनीति में आने के बाद अर्चना को उनके मॉडलिंग करियर की वजह से काफी भद्दे-भद्दे कमेंट्स सुनने पड़े थे.