In Pics: मनीष मल्होत्रा के लहंगा-चोली में प्रिंसेस की तरह सजीं Anushka Dandekar, दिवाली लुक में बिखेरी मदमस्त अदाएं
होस्ट, वीडियो जॉकी, मॉडल और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं.
अनुषा दांडेकर अपने काम से ज्यादा अपने ग्लैमर के चलते लाइमलाइट में रहती हैं. वह इंस्टा पर अपनी एक से बढ़कर एक हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं.
भले ही आपने अनुषा दांडेकर को ज्यादातर बोल्ड लुक में देखा होगा, लेकिन उनका लेटेस्ट दिवाली लुक देख कहीं आप अपना दिल ही हार ना बैठें.
अनुषा दांडेकर ने सोशल मीडिया पर दिवाली लुक की तस्वीरें शेयर की हैं. वह ब्लश पिंक कलर मिरर वर्क लहंगे में सुंदर लग रही हैं. उन्होंने लहंगा और दुपट्टा एक जैसा वियर किया है, जबकि चोली प्लेन और स्टाइलिश है.
अनुषा दांडेकर ने लहंगा और ज्वेलरी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पिक की है. उन्होंने फिरोजी कलर की मोतियों वाला चोकर और इयररिंग्स पहनी हैं. एक्ट्रेस ने बालों में सॉफ्ट कर्ल कर उन्हें ओपन रखा है.
अनुषा दांडेकर ने दिवाली लुक के लिए हैवी मेकअप को किनारे किया और सटल लुक को चुना. लाइट पिंक लिप्स उन पर जंच रहे थे. अपनी कातिल निगाहों से उन्होंने लोगों को घायल कर दिया.
तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुषा दांडेकर ने कैप्शन में लिखा, “दिवाली में मनीष मल्होत्रा की ड्रेस में तैयार होकर आपको प्रिंसेस की तरह महसूस होता है.” फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.
जल्द ही अनुषा दांडेकर मराठी फिल्म ‘बाप माणूस’ में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट भी की थी.