Sai से लेकर Anupama तक, अपने पति का जुल्म देख ये सीधी सादी बहुएं बन गईं 'शेरनी' और खूब लूटी TRP
अनुपमा: इस शो को रुपाली गांगुली लीड कर रही हैं और 'अनुपमा' बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं. 'अनुपमा' ने अपने पति वनराज को तलाक देकर अपनी नई दुनिया बसाई है.
सई: मशहूर शो 'गुम है किसी के प्यार में' की सई ने अपने पति विराट के गलत व्यवहार की वजह से चव्हाण निवास छोड़ दिया और अब वो अपनी बेटी को बुलंद होकर अकेले पाल रही है.
अक्षरा: 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में लीप के बाद अक्षरा का रोल देखकर फैंस भी हैरान हैं. मासूम सी दिखने वाली अक्षरा अब गुस्से में शेरनी बन गई है और अभिमन्यु का साथ भी छोड़ चुकी है.
इमली: इस शो में इमली के ऊपर उसका पति आदित्य इल्जाम लगाता है, जिसके बाद वो अपने पति का घर छोड़कर अपने लिए नई राह चुनती है.
प्रिया: 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2' में प्रिया कपूर हमेशा एक्सप्रेसिव रही हैं. लेकिन, राम और उनके परिवार के प्रति प्रिया के बदले व्यवहार ने प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया.