एक्सप्लोरर
Anupamaa Twist: 'अनुपमा' में जल्द आने वाले हैं ये नए ट्विस्ट, अनुज पर लगेगा किडनैपिंग का आरोप, आएगा भूचाल!
Anupamaa Twist: टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' में फिलहाल जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. आने वाले एपिसोड में भी काफी ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. जिसकी वजह से अनु-अनुज की जिंदगी बदल जाएगी.
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' अपनी कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है. ये शो अपने दिलचस्प ट्विस्ट से लाखों दिल जीतने में कामयाब रहा है. अनु और अनुज आखिरकार मिल गए, लेकिन अनुज अपने प्यार को भूल गया है. इन सब के बीच में शो में नए ट्विस्ट आने वाले है.
1/6

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अंकुश और बरखा अनुज से कुछ पेपर्स पर साइन करवाते हुए दिखाई देंगे. अधिक को इसके बारे में पता चल जाएगा और वह अनुपमा को सारी सच्चाई बताता है और उसे चौंका देता है. अनुपमा अंकुश और बरखा को खूब लताड़ लगाएगी.
2/6

अनुज नंदिता की बेटी आशा को ही आध्या मानेगा. वह आशा के साथ ही खेलता है और उसकी देखभाल करता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब आशा गायब हो जाएगी और नंदिता अनुज पर ही आशा को किडनैप करने का आरोप लगाएगी.
3/6

दूसरी तरफ शो में देखने को मिलेगा कि यशदीप आध्या का पता लगाने की कोशिश करेगा. वह बताएगा कि आध्या जिंदा है और हॉस्टल में हैं. आने वाले एपिसोड में अनुपमा अनुज से आध्या को वापस लाने का वादा करती है.
4/6

इधर दूसरी तरफ वनराज को बिल्डर मिस्टर विरानी के साथ एक बड़ी बिजनेस डील मिलती नजर आएगी. वह विरानी को अपना बिजनेस पार्टनर बनाने की कोशिश करेगा. वनराज अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए कड़ी मेहनत करेगा.
5/6

अनुपमा कपाड़िया हाउस में जाने का फैसला करेगी. जी हां अनु फैसला करेगी कि वह अनुज को अकेला नहीं छोड़ेगी. इतना ही नहीं बल्कि वह दोबारा कपाड़िया एम्पायर को खड़ा करने के लिए जी जान लगा देगी.
6/6

अनुपमा में इन ट्वि्स्ट से अनुपमा-अनुज और वनराज की जिंदगी में काफी ड्रामा होने वाला है. ऐसे में फैंस का मानना है कि जब अनु और अनुज एक साथ रहेंगे और आध्या फिर से वापस आएगी तो फिर से इन दोनों की जिंदगी में भूचाल आ सकता है.
Published at : 28 Jul 2024 10:39 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड






















