जानें कौन हैं ‘अनुपमा’ की जिंदगी में भूचाल लाने वाली ‘माया’? सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरों से ढाती हैं कहर
‘अनुपमा’ में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. छोटी ‘अनु’, जो अनुज कपाड़िया और अनुपमा की जान है, उसकी रियल मां की एंट्री होने वाली है. छोटी अनु की रियल मां का रोल छवि पांडे निभाती दिखाई देंगी.
छवि पांडे ‘अनुपमा’ में छोटी ‘अनु’ की मां माया बनकर अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जिंदगी में जहर घोलती हुई नजर आएंगी.
‘माया’ बनी छवि पांडे टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
36 साल की छवि पांडे का इस्टा फीड देख आपको अंदाजा लग जाएगा कि वह कितनी ग्लैमरस हैं.
छवि पांडे को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लाख 78 हजार लोग फॉलो करते हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें देख फैंस की भी धड़कनें तेज हो जाती हैं.
छवि पांडे ने अपने करियर की शुरुआत एक रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के पहले सीजन से किया था. इसमें वह सेमी-फाइनिल्सट बनी थीं.
इसके बाद छवि पांडे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) के साथ ‘बिदेसिया’ में काम किया.
टीवी में छवि की शुरुआत ‘सजदा तेरे प्यार में’ से हुई. इसके बाद एक्ट्रेस ने ‘संग मेरे डोल तू’, ‘एक हसीना थी’, ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘काल भैरव रहस्य’ और ‘बंधन’ जैसे टीवी शोज में काम किया.