दो बार शादी करने के बाद भी पति से बनाई दूरी! अक्षय कुमार संग फिल्मों में कर चुकी काम, जानें अब क्या कर रही हैं अपरा मेहता?
टीवी से लेकर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस अपना मेहता को फैंस खूब पसंद करते हैं. अपरा मेहता टीवी जगत की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं.
अपरा मेहता ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' में गुरू मां के रोल में ऑडियंस का खूब दिल जीता था. एक्ट्रेस इससे पहले कई आइकॉनिक टीवी शो जैसे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'एक महल हो सपनों का', 'जमाई राजा' जैसे तमाम सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
हालांकि अपरा मेहता अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. बता दें कि अपरा मे एक नहीं बल्कि दो बार 'कहानी' एक्टर दर्शन जरीवाला से शादी की थी.
शादी के समय अपरा मेहता महज 18 साल की थी और दर्शन की उम्र भी सिर्फ 21 साल थी. इसके बाद दोनों ने साल 1981 में दोबारा शादी की थी. दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी रही थी लेकिन फिर इसमें दूरियां आ गई और दोनों अलग हो गए थे.
अपरा मेहता को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की सविता के रूप में काफी पसंद किया गया था. वह सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. 64 साल की उम्र में अभी भी अपरा सीरियल्स और फिल्मों में काम कर रही हैं.
इतना ही नहीं टीवी शोज से अलग अपरा मेहता ने अक्षय कुमार संग फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस कर चुकी हैं.
इन दिनों अपरा मेहता निया शर्मा के सीरियल 'सुहागन चुड़ैल' में योगिनी कपिला के किरदार में नजर आ रही हैं. इस रोल में भी एक्ट्रेस को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.