Rupaly Ganguly के शाही हैं ठाठ-बाट! उनके आलीशान बंगले की तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग
रुपाली गांगुली टीवी इंडस्ट्री में अनुपमा बन राज कर रही हैं. सीरियल में सीधी-साधी दिखने वाली रुपाली असल जिंदगी में बेहद आलीशान लाइफ जीती हैं. उनकी घर की तस्वीरें बहुत खूबसूरत हैं. देखिए उनके घर की तस्वीरें.
रुपाली गांगुली के घर का थीम व्हाइट कलर का है. इस फोटो में एक्ट्रेस के घर का शानदार इंटीरियर और उनके रॉयल फर्नीचर की एक झलक दिखाई पड़ रही है.
ये एक्ट्रेस का लिविंग रूम है जिसका लुक बहुत ही शानदार है. एक्ट्रेस के पीछे एक बड़ी सी ग्लास डोर है जो लिविंग रूम के लुक को और भी बढ़ा रहा है.
अदाकारा ने अपने लिविंग रूम में एक बड़ा सा टीवी लगा कर रखा है जहां अक्सर पूरे परिवार एक साथ समय बिताता है.
ये रुपाली गांगुली के घर की बालकनी है. स्पेशल ओकेशन में अक्सर एक्ट्रेस अपने घर के इस एरिया को सजाती हैं.
ये रुपाली के घर की बालकनी है. एक्ट्रेस अपने घर की बालकनी को कई खूबसूरत पौधों से सजा कर रखती हैं.
ये एक्ट्रेस के घर का किचन है. उनके घर का किचन मॉड्यूलर और यहां रुपाली गांगुली के पति अश्विन काम करते नजर आ रहे हैं.