Anupama के वनराज की हुई क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन में एंट्री, निभाएंगे ये रोल?
अनुपमा के वनराज उर्फ सुधांशु पांडे इन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स में नजर आ रहे हैं. अब खबरें आ रही हैं कि सुधांशु ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में एंट्री कर ली है.
खबरें हैं कि सुधांशु इस शो में मिहिर की भूमिका में नजर आएंगे. अब इस पूरे मामले पर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है.
सुशांशु पांडे ने कहा है कि उन्हें एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी की तरफ से फोन तो आया था लेकिन उन्हें रोल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
एक्टर ने बताया कि मुझे नहीं पता किस रोल के लिए फोन आया था, मुझसे बस ये पूछा गया था कि मैं कितना चार्ज करूंगा. बस इतनी ही बात हुई इससे ज्यादा कुछ नहीं.
अगर सुधांशु क्योंकि सास भी कभी बहू में नजर आते हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से बिल्कुल भी कम नहीं होगा.
सुधांशु के फैंस तो आज भी अनुपमा में उनकी वापसी का इंतजार करते रहते हैं.
सुधांशु ने हाल ही में बताया कि जब भी वो कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो फैंस उनसे अनुपमा में वापसी के बारे में सवाल पूछते हैं.