टीवी के इन कलाकारों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री रही सुपरहिट! वो आइकॉनिक कपल्स जिन्हें आज भी दर्शक करते हैं याद
पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव और अंकिता लोखंडे ने अर्चना का किरदार निभाया था. ऑडियंस को दोनों की ओन स्क्रीन से बहुत पसंद आई थी. कई सालों तक उन्होंने दर्शकों के दिल पर राज किया था.
बड़े अच्छे लगते हैं के राम और प्रिया आज भी दर्शकों के चाहिए हैं. दोनों ने इस कदर अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा कि दर्शक आज भी इन सितारों के दीवाने हैं.
इस लिस्ट में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. दोनों ने ये है मोहब्बतें में साथ काम किया था. इशिता और रमण भल्ला के किरदार में दोनों ने ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई. फैंस एक बार इन कलाकारों को साथ देखना चाहते हैं.
जेनिफर विंगेट ने बेहद में अपने किरदार से सभी को हैरान कर दिया था. उनकी एक्टिंग स्किल्स की जमकर तारीफ हुई थी. कुशल टंडन संग उनकी जोड़ी भी काफी हिट रही.
हिना खान और करण मेहरा भी टीवी में के आइकॉनिक कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं. अक्षरा और नैतिक की लव स्टोरी भी घर–घर फेमस हुई थी. फैंस को आज भी दोनों के साथ काम करने का इंतजार है.
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी लाजवाब रही. अनुपमा और अनुज का प्यार फैंस को बहुत पसंद आया. हालांकि गौरव खन्ना के शो छोड़ने के बाद फैंस काफी मायूस हुए और एक बार फिर दोनों को साथ देखने की डिमांड कर रहे हैं.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में शहीर शेख और एरिका फर्नांडीज ने लीड रोल निभाया. दोनों की प्रेम कहानी को इतने शानदार तरीके से दिखाया गया कि वो ऑडिएंस के मन में छाप छोड़ गई. देव और सोनाक्षी बन इन कलाकारों ने खूब तारीफे बटोरी थीं.