Ankita Lokhande Photos: इस बार पोज देने के लिए बाथटब में जा बैठीं अंकिता लोखंडे
टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर अपने नए लुक में हाजिर हैं, मगर इस बार पोज देने के लिए वह बाथटब में जा बैंठी.
वैसे सेलिब्रिटीज लोगों का वॉशरूम भी तो कम स्टाइलिश नहीं होता है. अंकिता बाथटब के साथ कई तरह के पोज देती नजर आईं.
अब अंकिता चाहें किसी लग्जिरियस याट पर हों या किसी वॉशरूम के बाथटब में, दिखती हमेशा स्टाइलिश ही हैं. कैप्शन से लग रहा है जैसे वह अपने डेनिम जींस को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
बाथटब के साथ पोज देती फोटोज में अंकिता ऊपर से नीचे पूरी तरह से ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं.उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''बॉर्न विद गुड जींस.''
यहां तक कि अंकिता का हाई हील्स भी मैचिंग ही है, जो उनके स्टाइलिश लुक को पूरी तरह कंप्लीट कर रहा है.
अंकिता के कर्ली हेयर और ब्राउन आइज की तरफ भी आपकी नजरें जरूर टिकेंगी.
लेटेस्ट फोटोज को पोस्ट करते हुए अंकिता ने एक टैग में लिखा है, ''ए गर्ल विद कर्ली हेयर एंड ब्राउन आइज.''
अंकिता अपनी लाइफ को फुल एंजॉय करती हैं और इसमें उनके पति विक्की जैन उनका पूरा साथ देते हैं.