एक्सप्लोरर
नागिन बन अनीता हसनंदानी ने चलाई थी छुरियां, देखें 10 खूबसूरत तस्वीरें
Anita Hassanandani 10 Photos: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपनी एक्टिंग से लाखों फैंस का दिल जीता हैं. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस काफी सुर्खियां बटोरती भी नजर आ रही हैं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी सादगी और एलिगेंस हर लुक में झलकता है. चाहे पर्दे पर रोल निभाना हो या रियल लाइफ में स्टाइल दिखाना, अनिता हर बार अपने ग्रेस से सबका दिल जीत लेती हैं. उनकी मुस्कान और कॉन्फिडेंस आज भी फैंस को दीवाना बना देते हैं. आइए देखते हैं अनिता की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.
1/10

अनीता हसनंदानी ने तेलुगु फिल्म 'नुव्वु नेनू' (2001) से अपना करियर की शुरुआत कि थी.
2/10

लेकिन उन्हें टीवी पर 'काव्यांजलि', 'ये है मोहब्बतें'और 'नागिन' जैसे शोज से बड़ी पहचान मिली.
3/10

उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'गुटुर गु', 'एमटीवी फनाह' और 'लाखों में एक' जैसे कई टीवी शोज में भी काम किया है. उन्हें नागिन करके नेम-फेम मिला.
4/10

इसके अलावा अनीता 'खतरों के खिलाड़ी', 'झलक दिखला जा 8', और 'नच बलिए 9' जैसे रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं.
5/10

बता दें कि अनीता ने हाल ही में जी टीवी के रियलिटी शो "छोरियां चली गांव" की ट्रॉफी जीती है. इस जीत के साथ अनीता हसनंदानी भारत की फेवरेट 'छोरी' बन गई हैं.
6/10

वहीं एक्ट्रेस की खूबसूरती की बात करें तो 44 साल में भी अनीता बला की हसीन दिखती हैं.
7/10

अनीता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, जहां वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
8/10

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक एंड ग्रीन कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस में दिखाई दे रही है. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बूट्स कैरी किए हैं. साथ ही मिनिमल मेकअप में अनीता बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं.
9/10

इस प्रिंटेड साड़ी में अनीता कमाल की लग रही है. उनका ये सादगी भरा अंदाज बेहद ही खूबसूरत है.
10/10

इस तस्वीर में अनीता ब्लैक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ उनका ये लुक काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रहा है.
Published at : 05 Oct 2025 11:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड


























