KBC 14: सांप को देखते ही अमिताभ बच्चन को चढ़ जाता है बुखार, सुनाया डरावना किस्सा, बोले- मेरे सीने पर सांप लोट रहा था...
क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के सेट पर होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे करते रहते हैं.
केबीसी 14 (KBC 14) के बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने सांप से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि, उन्हें किस तरह सांप से डर लगता है.
दरअसल, शो में एक गेम के दौरान सांप से जुड़ा सवाल अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से किया, जैसे ही कंटेस्टेंट ने सही जवाब दिया, अमिताभ बच्चन ने तुरंत स्क्रीन से वह तस्वीर हटवा दी.
इसके बाद कंटेस्टेंट ने बताया कि, उन्हें सांप को देखकर बुखार चढ़ जाता है. बिग बी कहते हैं कि, उनके साथ भी ऐसा ही होता है.
बिग बी ने बताया कि, उन्हें भी सांप को देखकर बुखार चढ़ जाता है. अमिताभ बच्चन ने कहा, “मेरे पेशे में मेरे लिए सांप से दूर रहना बहुत मुश्किल है. इसकी वजह से मुझे बुखार भी हो गया है. हमें सांप से बात करनी होगी और उससे अनुरोध करना होगा कि वह हमें न काटे. मैं बहुत कीमती हूं.”
अमिताभ बच्चन ने सांप से जुड़ा एक डरावना किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया, “एक सीन में मेरे सीने पर सांप लोट रहा था. उस वक्त मैं मरा हुआ आदमी महसूस कर रहा था. मैंने अपने निर्देशक से कहा कि मैं यह सीन नहीं कर पाऊंगा. काफी मशक्कत के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि हम आपके सामने एक नकली रबर का सांप रखेंगे और आप उन्हें अपने डायलॉग्स सुना सकते हैं और फिर मैंने किया.”
बिग बी ने आगे कहा, “उसे पकड़ने के बाद मैं बहुत शांत हुआ और नकली सांप से बात करने लगा, लेकिन जब सीन खत्म हो गया और सभी ने ताली बजाई तो मेरे एक सहायक ने आकर मुझसे कहा कि सांप रबर का नहीं था, यह एक असली सांप था जिसके साथ आपने अभी-अभी एक सीन किया था.”
बिग बी ने बताया कि, वह यह जानकर बहुत हैरान थे कि, वह असली सांप से बात कर रहे थे. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि, उन्हें यह नहीं पता चला कि यह एक नकली सांप नहीं बल्कि असली था.