Mika Singh की ‘जान’ के साथ मस्ती करती नजर आईं Akanksha Puri, देखें तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) अब सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) की वोटी बनकर काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं.
आकांक्षा पुरी इन दिनों मीका सिंह के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का कोई मौका नहीं गंवा रही हैं, जिसकी झलकियां वह सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रही हैं.
हाल ही में, आकांक्षा पुरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मीका सिंह की ‘जान’ यानी पालतू डॉगी के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए आकांक्षा पुरी ने कैप्शन में लिखा है, “दिल की धड़कन के साथ ... हमारे शो के स्टार .. पापा @mikasingh की जान ... टायसन (Tyson).”
आकांक्षा पुरी व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में बेहद सुंदर लग रही हैं. मीका सिंह के पालतू डॉगी के साथ उनकी तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
आकांक्षा पुरी ने मीका सिंह का ‘स्वयंवर मीका दी वोटी’ में भी भाग लिया था और ये शो भी जीता था. हालांकि, दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. दोनों अभी डेट कर रहे हैं.
कई बार आकांक्षा पुरी का मीका सिंह के साथ नाम जुड़ चुका है. आकांक्षा, मीका की 12 सालों से दोस्त रही हैं. ऐसे में अब दोनों डेटिंग कर रहे हैं.
34 साल की आकांक्षा पुरी ने हिंदी और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें ‘विघ्नहर्ता गणेशा’ में पार्वती के रोल के लिए जाना जाता है.