17 साल की उम्र से काम कर रहे थे Aditya Singh Rajput, 300 से ज्यादा ऐड में आए नजर, ऐसे इंडस्ट्री में जमाए थे पैर
ABP Live | 22 May 2023 07:07 PM (IST)
1
आदित्य सिंह राजपूत स्पिल्टसविला सीजन 9 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक रहे. उन्होंने एकता कपूर का शो गंदी बात में भी काम किया.
2
एक्टर को ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं हुआ. इसके लिए उन्होंने सालों कड़ी मेहनत की थी.
3
एक्टर 17 साल की उम्र से ग्लैमर वर्ल्ड में स्ट्रगल कर रहे थे.
4
एक्टर क्रान्तिवीर, मैंने गांधी को नहीं मारा, लव आशिकी, कोकड रेड, आवाज सीजन 9 और बैड बॉइज सीजन 4 में नजर आ चुके थे.
5
इस दौरान उन्होंने अपना एक ब्रैंड भी शुरू किया. पॉप कल्चर के नाम से उन्होंने अपना क्लोदिंग ब्रैंड बनाया.
6
300 से ज्यादा ऐड में काम कर चुके एक्टर सौरव गांगुली से लेकर ऋतिक रोशन तक के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके थे. एक्टर अपना करियर कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी आगे बढ़ा रहे थे.