सूट-बूट में Adaa Khan का अंदाज देख दीवाने हुए फैंस, 'नागिन' एक्स्ट्रेस ने शेयर की ऐसी-ऐसी फोटोज
टीवी अभिनेत्री अदा खान (Adaa khan) ने हाल में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा-तरीन फोटोज साझा की हैं. इन फोटोज में अदा के जलवे कमाल के हैं. वह एकदम badass लुक में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में अदा की अदाएं भी कमाल की हैं.
मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली अदा ने जंप शूट में फोटोज साझा की हैं. उन्होंने ब्लैक हील्स के साथ आउटफुट को कंप्लीट लुक दिया है.
एक्ट्रेस इस लुक में काफी कॉन्फिडेंट और गॉर्जियस लग रही हैं.
अदा खान ने 'नागिन' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शो से घर-घर में पहचान पाई है.
उन्होंने हाल ही में 'हैलो जानू' नामक एक ऑडियो शो किया था. वह ओटीटी पर भी कई प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं.
अदा ने हंगामा प्ले के लिए कुछ ओटीटी शो किए हैं, जो जल्द ही आने वाले हैं.
अदा खान की फैन फॉलोइंग लाखों में है, वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.
टीवी की ये फैशन दीवा अपने लुक्स और बोल्डनेस के लिए चर्चाओं में रहती हैं.