In Pics: समुद्र किनारे हॉट पोज देती नजर आई एक्ट्रेस Krystle Dsouza, दिलकश अंदाज ने बनाया फैन्स को दीवाना
टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. मंगलवार को क्रिस्टल ने अपनी बेहद ही हॉट फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसे देखकर उनके फैन्स खुशी से झूम उठे हैं. क्रिस्टल की ये फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस फोटो में क्रिस्टल प्रिंटेड स्कर्ट के साथ ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं. स्टाइलिश शेड्स और खुले बाल उनके लुक को पूरा कर रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए क्रिस्टल ने लिखा कि, कभी कभी परिवर्तन की हवाओं में हम अपनी सही दिशा पाते हैं.
बता दें कि क्रिस्टल हाल ही में भरत गोयल के गाने 'एक बेवफा' के रीक्रिएटेड वर्जन में नजर आईं थी. गाने में उनके साथ सिद्धार्थ गुप्ता और अक्षय खरोदिया भी थे. इसका ऑरिजनल वर्जन अक्षय कुमार, करीना कपूर खान की फिल्म 'बेवफा' का है, जो 2005 में रिलीज हुई थी.
इसके अलावा क्रिस्टल अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' का भी हिस्सा है. इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रमी जाफरी ने किया है. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज की तारीख को कई बार आगे बढ़ाया गया है.