Anusha Dandekar ने सलवार-कमीज पहन संस्कारी अवतार में अनाउंस की अपनी अपकमिंग फिल्म, फोटोज देख फैंस हुए मदहोश
वीडियो जॉकी अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) लंबे समय बाद जल्द ही फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.
हाल ही में, अनुषा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग मराठी फिल्म ‘बाप माणूस’ की घोषणा की है.
इस दौरान अनुषा दांडेकर व्हाइट धागों से कढ़ाई किए गए ब्लू कलर के सलवार कमीज में नजर आ रही हैं.
अनुषा ने अपने लुक को सिंपल लेकिन एलिगेंट रखा है. उन्होंने रेड लिप्स और खुले बालों से अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाए हैं.
अनुषा दांडेकर कई शोज में नजर आ चुकी हैं. वह बतौर वीजे और होस्ट कई टीवी शोज में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
यही नहीं, अनुषा दांडेकर बॉलीवुड, तमिल और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने ‘विरुद्ध’ और ‘एंथनी कौन है?’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
वैसे, अनुषा दांडेकर सिर्फ एक्ट्रेस या होस्ट ही नहीं, बल्कि एक टैलेंटेड सिंगर भी हैं. उन्होंने ‘Better Than Your Ex’ इंगलिश सॉन्ग से 2012 में अपना डेब्यू किया था.
वह मॉडल भी हैं और एमटीवी इंडिया के शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ में बतौर मेंटर नजर आ चुकी हैं.