इस एक्ट्रेस के घर में आज भी महिलाएं करती हैं घूंघट, मॉडलिंग करने के लिए छोड़ दिया था घर
टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह 'तेरे शहर में' और 'कुंडली भाग्य' के साथ ही 'एक था राजा एक थी रानी', 'नागिन 5', 'देवांशी' और 'दिल ही तो है' जैसे टीवी सीरियल के लिए जानी जाती हैं.(Pic credit: Instagram)
अपने सपनों को पूरा करने के खातिर लोग क्या कुछ नहीं करते, ऐसी ही कुछ कहानी है टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह की जिन्हें अपने सपनों को पूरा करने की लिए ना सिर्फ घरवालों के विरोध का सामना करना पड़ा था बल्कि घर तक छोड़ना पड़ा था. जी हां, अंजुम फकीह एक बेहद रुढ़िवादी परिवार से आती हैं और वह बताती हैं कि उनके घर में आज भी महिलाएं घूंघट करती हैं. (Pic credit: Instagram)
अंजुम फकीह बताती हैं कि इस घटना के बाद उन्होंने घर ही छोड़ दिया था. आपको बता दें कि अंजुम फकीह नेगेटिव रोल के लिए जानी जाती हैं. (Pic credit: Instagram)
हालांकि, उनका सफ़र आसान नहीं था, अंजुम फकीह के अनुसार, जब उन्होंने अपने घर में मॉडलिंग वाली बात बताई तो उनकी मां ने साफ़-साफ़ कह दिया था कि तुम मेरे घर में रहते हुए यह सब नहीं कर सकतीं. (Pic credit: Instagram)
अंजुम फकीह के अनुसार, उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. अंजुम फकीह बताती हैं कि उन्होंने महज 19 साल की उम्र से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. (Pic credit: Instagram)