कौन हैं ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ में शीजान खान को रिप्लेस करने वाले Abhishek Nigam, तुनिषा शर्मा के साथ भी कर चुके हैं काम
‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ टीवी का पॉपुलर शो है. जिसमें शीजान खान और तुनिषा शर्मा लीड रोल निभा रहे थे. लेकिन तुनिषा के सुसाइड के बाद शो का भविष्य भी बीच में लटक गया था.
हाल ही में शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई हैं. खबरों की मानें तो शो की शूटिंग एक बार फिर शुरू हो चुकी हैं. और शीजान को एक्टर अभिषेक निगम ने रिप्लेस कर दिया है. इसकी बात की पुष्टि शो से जुड़े सूत्र ने की है.
सूत्र ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि, ‘-‘हां, अभिषेक शो का हिस्सा हैं और वह जल्द ही प्रोमो शूट करेंगे.’ वहीं सोशल मीडिया पर भी अली बने अभिषेक निगम की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
बात करें अभिषेक निगम की तो यूपी के रहने वाले हैं. जिन्होंने अपना एक्टिंग करियर 2019 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘पानीपत’ से शुरू किया था.
इसके अलावा वो “अकबर रक्त से तख़्त का सफर”, ‘चंद्र नंदिनी’, ‘परमावतार श्री कृष्ण’ जैसे कई फेमस टीवी शोज में काम किया है.
अभिषेक निगम के छोटे भाई का नाम सिद्धार्थ निगम है. जो खुद एक फेमस टीवी एक्टर हैं.
बता दें कि तुनिषा शर्मा और अभिषेक निगम पहले एक म्यूजिक एलबम में साथ नजर आ चुके हैं. उनके ‘हीरिये’ गाने को दर्शको ने काफी पसंद किया था.