कौन हैं अभिषेक बजाज की पहली पत्नी? जिसने एक्टर पर लगाए थे संगीन आरोप
एक्टर अभिषेक बजाज इन दिनों बिग बॉस सीजन 19 में नजर आ रहे हैं.
बिग बॉस में जाने के बाद अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं.
बता दें कि अभिषेक बजाज ने साल 2017 में आकांक्षा जिंदल से शादी की थी. लेकिन दोनों के रिश्ता चला नहीं और 2019 में दोनों का तलाक हो गया.
अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
हालांकि, उन्होंने शादी और तलाक की बात को सीक्रेट ही रखा. राज़ तब खुला, जब अभिषेक के बिग बॉस के घर में आने के बाद उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुईं.
विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में, आकांक्षा ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही जब उन्हें अभिषेक के बारे में धोखा देने के सबूत मिले, तो उनके बीच झगड़े शुरू हो गए थे. आकांक्षा ने आरोप लगाया कि अभिषेक का कई महिलाओं के साथ अफेयर था और उन्होंने उन्हें रंगे हाथ भी पकड़ा.
बातचीत में अभिषेक की एक्स वाइफ ने बताया कि वो और एक्टर स्कूल से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों ने शादी से करीब आठ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. आकांक्षा ने कहा, 'अभिषेक ने मुझे गेटवे ऑफ इंडिया पर एक यॉट पर शादी के लिए प्रपोज किया था. हालांकि मेरे पेरेंट्स इस शादी से खुश नहीं थे, लेकन मेरे लिए वो राजी हो गए.'
वहीं अगर आकांक्षा की बात करें तो इंटरव्यू में उन्होनें बताया कि वो पेशे से CA हैं. इस समय एक लॉ फर्म में बतौर कंपनी सेक्रेटरी काम कर रही हैं.
इसके अलावा वो एक डिजिटल क्रिएटर भी हैं और अपने वीडियोज से फॉलोवर्स को एंटरटेन करती आई हैं.
इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वाले यूजर्स की संख्या 2 लाख से अधिक हैं.