Abdu Rozik Net Worth: सोने का जूता पहनते हैं अब्दु रोजिक, घर की छत पर बना रखा है हेलीपैड, जानें 3 फुट के रईस सिंगर की नेटवर्थ
सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ में नजर आने वाले तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक की क्यूटनेस पर पूरे देश फिदा हो गया था. शो में अब्दू को सिर्फ दर्शकों ने ही नहीं बल्कि सलमान खान ने भी खूब प्यार दिया. ऐसे में उनकी बिग बॉस जर्नी से तो आप सभी वाकिफ होंगे. लेकिन क्या ये जानते हैं कि 3 फुट के अब्दू छोटी सी उम्र में अपनी मेहनत से करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर चुके हैं
महज 20 साल की उम्र में अब्दू रोजिक का दुबई में बड़े शान-ओ-शौकत से रहते हैं. जहां उनका आलीशान महल जैसा घर है.
अब्दू की लाइफ इतनी लग्जरी है कि वो सोने का जूता पहना हैं. इस बात का खुलासा बिग बॉस के घर में हुआ था. जहां उन्होंने कंटेस्टेंट को बताया था कि उनके जूते में असली सोना है और उसकी कीमत पांच हजार डॉलर है.
बात करें अब्दू की कुल संपत्ति की तो ये 2 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति के मालिक हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सिंगर के पास इनती संपत्ति कहां से आई.
आपको बता दें कि अब्दू सिर्फ सिंगिंग ही नहीं करते बल्कि वो एक ब्लॉगर, संगीतकार और बॉक्सर भी हैं.
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी अब्दू रोजिक के 8.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. यहां से भी वो मोटी कमाई करते हैं.