Abdu Rozik ही नहीं, इन कंटेस्टेंट्स को भी मजबूरी में छोड़ना पड़ा Bigg Boss, किसी का करियर तो किसा का हेल्थ बना कारण
Abdu Rozik Exit From Bigg Boss 16: हाल ही में, अब्दू रोजिक ‘बिग बॉस 16’ से बाहर हो गए हैं. उन्हें अपने करियर लिए बीच में शो को छोड़ना पड़ा. वह शो में फिर से वापसी कर सकते हैं. अब्दू के अलावा भी कई कंटेस्टेंट शो को बीच में छोड़ चुके हैं.
Eijaz Khan Exit From Bigg Boss 14: एजाज खान ‘बिग बॉस 14’ के टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक थे. हालांकि, उन्हें बीच में बीच शो को छोड़ना पड़ा था, क्योंकि ‘बिग बॉस’ एक्स्टेंड की वजह से एजाज अपना वर्क कमिटमेंट पूरा नहीं कर पा रहे थे.
Sidharth Shukla Exit From Bigg Boss 13: ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को भी बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था. उन्हें टाइफाइड हो गया था, इसलिए वह कुछ समय तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे. ठीक होने के बाद फिर से वह शो में आए और ट्रॉफी अपने नाम की थी.
Raqesh Bapat Exit From Bigg Boss 15: ‘बिग बॉस 15’ में राकेश बापट की भी एंट्री हुई थी. हालांकि, हेल्थ इश्यूज की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था.
Devoleena Bhattacharjee Exit From Bigg Boss 13: देवोलीना भट्टाचार्जी ‘बिग बॉस 13’ की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थीं, लेकिन उन्हें पीठ की चोट के कारण शो से बाहर होना पड़ा था.
Paras Chhabra Exit From Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा भी ‘बिग बॉस 13’ के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे. हालांकि, उंगली में चोट लगने की वजह से उन्हें शो से जाना पड़ा था. बाद में उन्होंने री-एंट्री की थी.
Manu Punjabi Exit From Bigg Boss 14: ‘बिग बॉस 14’ में नजर आए मनु पंजाबी को भी बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था, क्योंकि उनकी मां की डेथ हो गई थी.