Aamna Sharif ने ब्राउन जैकेट में कराया फोटोशूट, किलर पोज देख फैंस बोले- चॉकलेटी आमना
40 साल की उम्र में भी आमना शरीफ की बोल्डनेस देख हर कोई हैरान रह जाता है. इस बार सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना कूल अवतार दिखाया है.
तस्वीरों में आमना ब्राउन कलर की जैकेट के साथ मैचिंग लोअर में नजर आ रही हैं और काफी कूल लग रही हैं.
फोटोशूट के लिए आमना ने अपने बालों को खुला रखा है और आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है. जैकेट उतारकर भी वह फोटोशूट कराती दिखी हैं.
ये रहा आमना का पूरा लुक, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए हैं.
आमना का ये लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने तो उन्हें 'चॉकलेटी आमना' कह दिया है.
आमना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आती हैं.
इस शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में आमना की फोटो काफी वायरल हुई थी. इस तरह के फोटोशूट से वह फैंस के होश उड़ाती रहती हैं.
वैसे आमना का हर लुक हिट है. वह सिर्फ वेस्टर्न नहीं, बल्कि अपने ट्रेडिशनल लुक के लिए भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं.