Lock Upp: करण कुंद्रा के साथ शो में दिखेंगी तेजस्वी प्रकाश, वॉर्डन लुक में तस्वीरें हुई वायरल
कंगना रनौत का शो लॉक अप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट अपने कई सीक्रेट खोल चुके हैं. शो में करण कुंद्रा जेलर बने नजर आते हैं. अब इस शो में करण के साथ तेजस्वी भी नजर आने वाली हैं.
लॉक अप में करण कुंद्रा जेलर बने हैं तो अब तेजस्वी वॉर्डन बन गई हैं. तेजस्वी के वॉर्डन लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तेजस्वी प्रकाश वॉर्डन लुक में बेहदल खूबसूरत लग रही हैं. वह ब्लैक एंड व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. उनका हेयरस्टाइल और मेकअप उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है.
तेजस्वी और करण कुंद्रा को फैंस को एक बार साथ में देखने का मौका मिलेगा. जिसके बाद तेजरन के फैंस बेहद खुश हो गए हैं.
तेजस्वी और करण की लव स्टोरी बिग बॉस 15 से शुरू हुई थी. शो के बाद भी दोनों साथ में हैं और अक्सर साथ में नजर आते हैं.
करण कुंद्रा लॉक अप में जेलर बने नजर आते हैं. वह कंटेस्टेंट से कई टास्क करवाते हैं. इतना ही नहीं गलती करने पर कंटेस्टेंट को करण से डांट भी पड़ती है.
लॉक अप की बात करें तो इस शो को दो फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. शिवम शर्मा, प्रिंस नरूला फाइनलिस्ट बन गए हैं. वहीं पूनम पांडे इस शो से बाहर हो गई हैं.