एक्सप्लोरर
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अंजलि भाभी से लेकर बबिता जी तक, देखिए स्टारकास्ट के रियल लाइफ में अंदाज़
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
1/6

टेलीविजन पर सबसे लंबे चलने वाले शोज में शुमार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है. 2008 से चले आ रहे इस शो के अब तक 3000 से ज्यादा एपिसोड्स प्रसारित हो चुके हैं लेकिन ये शो आज भी दर्शकों के दिलों में बना हुआ है. इस शो में पॉपुलर किरदार निभाने वाले सितारे और ज्यादा पॉपुलर हो चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये सितारे असल ज़िंदगी में कैसे नज़र आते हैं.
2/6

दिलीप जोशी: शो में मूंछों में नज़र आने वाले दिलीप जोशी की असल ज़िंदगी में मूंछें नहीं हैं. वह शो के शुरुआती सालों से जुड़े हुए हैं और इतने सालों तक एक ही शो में टिककर उन्होंने जेठालाल के किरदार में ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है.
3/6

अमित भट्ट: जेठालाल के बापूजी के किरदार में घर-घर में अपनी पहचान बना चुके अमित भट्ट रियल लाइफ में अपने किरदार से बिलकुल अलग नज़र आते हैं.बापूजी के किरदार में जहां उन्हें गंजा दिखाया गया है वहीं, असल लाइफ उनके सिर पर बाल भी हैं और वह काफी हैंडसम हैं और कम उम्र के भी हैं.
4/6

मुनमुन दत्ता: मुनमुन सालों से शो में बबिता जी के किरदार में चार चांद लगाती दिख रही हैं. शो से उन्हें ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है और वह असल में भी काफी ग्लैमरस अवतारों के कारण चर्चा में रहती हैं.
5/6

सुनैना फौजदार: सुनैना की शो में पिछले साल ही एंट्री हुई है. वह सीरियल में अंजलि भाभी का किरदार निभाती हैं. अपने किरदार से उलट सुनैना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.
6/6

मंदार चंदवाडकर: शो में आत्माराम भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार भी रियल लाइफ में काफी अलग नज़र आते हैं. मंदार जाने माने मराठी एक्टर हैं. वह पहले दुबई में काम करते थे लेकिन किस्मत उन्हें मुंबई लाई जहां उन्हें इस सीरियल में काम करने के बाद घर-घर में पॉपुलैरिटी मिल गई.
Published at : 03 Jun 2021 03:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























