Priya Ahuja Wedding: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'रीता रिपोर्टर' 10 साल बाद फिर से रचा रही दूसरी शादी, हल्दी-मेहंदी की रस्म की तस्वीरें वायरल
Priya Ahuja Wedding: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma) की रीता रिपोर्ट यानि प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) दूसरी शादी रचा रही हैं, लेकिन मजेदार बात ये है कि दूसरी बार भी प्रिया अपने पति मालव राजदा के साथ ही शादी रचा रही हैं.
प्रिया आहूजा की दूसरी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और हल्दी मेहंदी की खूबसूरती तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
खास बात ये है कि इस शादी में कपल का 2 साल का बेटा अरदास राजदा भी शामिल होंगे.
इस शादी में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम शामिल हो रही हैं और सभी सितारे जमकर मस्ती कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 19 नवंबर को प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने अपनी शादी के 10 साल पूरे कर लिए हैं.
ऐसे में इस खास मौके पर दोनों एकबार फिर एक-दूसरे से किए वादें याद करना चाहते हैं. शादी की रस्में शुरु भी हो गई हैं.
एक बार फिर से प्रिया को दुल्हन बने देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
पिया के नाम की मेहंदी लगते ही प्रिया अहूजा भी खुशी से झूम उठी.