Tara Sutaria से Kriti Sanon तक, इन एक्ट्रेसेस ने 2021 के लिए Yellow कलर को बनाया अपना फेवरेट
Ananya Panday- 'खाली पीली' अभिनेत्री ने उमस भरे दिनों के लिए थाई-हाई स्लिट वाली एक यैलो वन-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस चुनी. येलो स्ट्रैपी ब्लॉक हील के साथ अनन्या ने गॉर्जियस लुक को पूरा किया.
Janhvi Kapoor- एक वेडिंग रिसेप्शन में जान्हवी ने यैलो साड़ी का चुनाव किया, जिसे उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इस साड़ी में उनका टोन्ड फिगर दिखाई दे रहा था. डायमंड ईयररिंग्स और मांग-टिक्का ने उनके लुक को पूरा किया.
Alia Bhatt- आलिया भट्ट ने एक सिंपल पीले रंग की समर ड्रेस पहनी थी जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन के साथ पफी स्लीव थी. उन्होंने स्ट्रैपी हील्स और स्लीक बालों के साथ लुक को पूरा किया.
Tara Sutaria- देसी लुक के लिए तारा सुतारिया ने ब्राइट यैलो मनीष मल्होत्रा के कुर्ते का चुनाव किया था. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने गोल्डन चूड़ियां भी पहनी थीं.
Kiara Advani- एक फिल्म के प्रमोशन के लिए ब्राइट पीले रंग के को-ऑर्ड सेट पहना था. परफेक्ट समर लुक के लिए कियारा ने स्टेटमेंट नॉट के साथ एक सिंपल स्ट्रैपलेस टॉप चुना और इसे हाई-लो हेम और रफल्स के साथ हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ पेयर किया.
Kriti sanon- स्पेगेटी स्ट्रैप्स के साथ कृति सेनन की शनशाइन यैलो ड्रेस बेहद शानदार थी. गोल्ड बेंगल्स और झुमके ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.