करण जौहर की बर्थडे पार्टी में तारा सुतारिया ने स्माइल से 'लगाए' चार चांद, व्हाइट को-ऑर्ड सेट में लगीं गॉर्जियस
ABP Live | 26 May 2022 10:17 AM (IST)
1
करण जौहर की 50वीं बर्थडे बैश में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. ऐसे में तारा सुतारिया कैसे पीछे रह सकती थीं.
2
तारा सुतारिया ने इस खास मौके के लिए व्हाइट को-आर्ड सेट चूज किया था, जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही थीं.
3
तारा सुतारिया ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए. एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं देख फैंस की धड़कनें तेज होती हुई नजर आ रही है.
4
तारा सुतारिया ने अपने लुक और स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को ओपन हेयर के साथ पूरा किया था.
5
हैवी ईयररिंग और रेड लिप्सटिक ने तारा सुतारिया के लुक में चार चांद लगा दिया. इस मौके पर तारा के संग उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन भी दिखाई दिए.
6
मालूम हो तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था.