Shriya Saran On Pregnancy: श्रिया शरन ने इसलिए छिपाई थी प्रेग्नेंसी की बात, कहा- लोग मुझे काम नहीं देते...
श्रिया ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि प्रेग्नेंसी अनाउंस न करने का एक कारण यह था कि वह 'मोटी होना चाहती थी.
श्रिया ने कहा कि वो अपने प्रेग्नेंसी के दौरान ये स्ट्रेस नहीं चाहती कि लोग क्या कहेंगे और वो इसे पूरी तरह इंजॉय करना चाहती थी.
साथ ही श्रिया ने कहा कि वह डर गई थी कि अगर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की तो लोग 'वापस आने और मुझे काम देने में इतना अधिक समय लेंगे'.
यहां बता दें कि श्रिया ने अपने रूसी बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेव के साथ 19 मार्च, 2018 को शादी रचाई थी. पिछले साल अक्टूबर में, श्रिया ने घोषणा की कि वह और आंद्रेई 10 जनवरी, 2021 को पैदा हुई एक बेटी राधा के माता-पिता हैं.
पिंकविला से बात करते हुए श्रिया ने कहा, 'बहुत डर है. मुझे लगता है कि मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में बात न करने का एक मुख्य कारण निश्चित रूप से यह था कि मैं इसे अपने समय के रूप में बनाना चाहती थी और खुद के साथ समय बिताना चाहती थी और उन छह महीनों को राधा के साथ बिताना चाहती थी और मोटा होना चाहती थी और जो कुछ भी था उसके बारे में चिंता नहीं करना चाहती थी. लोग मेरे बारे में लिखते हैं और सिर्फ मेरे बच्चे पर ध्यान देते हैं. तो एक मजबूत कारण यह था.”
उन्होंने यह भी कहा, “लेकिन दूसरी वजह यह थी कि मैं डरी हुई थी कि अगर मैं अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बोलूंगी तो लोगों को वापस आने और मुझे काम देने में इतना समय लग जाएगा.''
उन्होंने कहा कि जब मैं वापस आई और अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की, तो मैं पहले से ही काम कर रही थी. इसलिए मैंने तीन फिल्में पहले ही साइन कर ली थीं. राधा नौ महीने की थी और मैंने अपना प्रेग्नेंसी वेट पहले ही कम कर लिया था.
यहां श्रिया को आखिरी बार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' में देखा गया था. फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कमलेश सावंत भी हैं.