Photos: Rishabh Shetty के बेटे के साथ खेलते हुए इस एक्ट्रेस की तस्वीरें हो रही वायरल, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
'कांतारा' फेम सप्तमी गौड़ा ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शानदार पहचान बना ली है. एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में वो एक बच्चे के साथ जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. यहां आपको बता दें कि ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी का बेटा है.
पहली तस्वीर में एक्ट्रेस सप्तमी गौड़ा कैमरे पर स्माइल करती नजर आ रही हैं. इसमें सप्तमी कैप लगाए और कानों के पीछे एक फूल लगाए नजर आ रही हैं.
इसके बाद की तस्वीरों में सप्तमी ऋषभ के बेटे को पीठ पर उठाए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस नेचर के बीच खड़ी नजर आ रही हैं.
नेटिज़न्स ने कमेंट सेक्शन में तस्वीर पर अपने प्यार की बौछार की है. एक यूजर ने लिखा, 'पिक्स के साथ (गुलाबी दिल वाले इमोजी के साथ) आपकी चीकू चिन्नी कहानी बहुत पसंद आई. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'ये जूनियर मार्क जुकरबर्ग की तरह दिखते हैं.' एक यूजर ने यह भी लिखा, तस्वीरों से प्यार है और आपके कैप्शन भी बहुत प्यारे हैं (दिल की आंख और दिल वाले इमोजी के साथ).
काम के मोर्चे पर, अभिनेत्री अभी भी ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'कांतारा' में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए वाहवाही बटोर रही है. अभिनेत्री को पॉपकॉर्न मंकी टाइगर और काली सहित फिल्मों के लिए भी जाना जाता है.
अब, हाल ही में यह बताया गया है कि सप्तमी गौड़ा अगली बार धनंजय और राम्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म उत्तराखंड में दिखाई देंगी.