'Pushpa 2' के फैंस के लिए बुरी खबर, करोड़ो की फीस ठुकराते हुए Samantha Ruth Prabhu ने झाड़ा फिल्म से पल्ला!
पुष्पा 2 के इंतजार में अगर आप समांथा रुथ प्रभु का एक और आइटम सॉन्ग देखने की इच्छा जता रहे हैं तो आपका यह सपना चूर-चूर होने वाला है .
उड़ती-उड़ती खबरों की माने तो समांथा रुथ प्रभु से अपना पल्ला झाड़ते हुए मेकर्स को टाटा बाय बाय कर चुकी हैं.
पुष्पा 2 में 3 मिनट के गाने के लिए समांथा रुथ प्रभु ने 5 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर सुकुमार के बार-बार कहने पर भी सामंथा ने उनके ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया. एक्ट्रेस अपने करियर के इस पॉइंट पर किसी भी आइटम सॉन्ग में नजर नहीं आना चाहती.
सामंथा 'ऊ अंटावा' में अपना जादू बिखेरने के बाद अपनी अपकमिंग मेगा बजट फिल्मों की तैयारियों में जुटी हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म शाकुंतलम में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म में समांथा रुथ प्रभु के साथ देव मोहन दुष्यंत के किरदार में नजर आने वाले हैं.
समांथा रुथ प्रभु ने पुष्पा में आइटम सॉन्ग करने के लिए बड़ी मुश्किल से हामी भरी थी. उस गाने के लिए उन्होंने मेकर्स से 5 करोड़ की मोटी रकम वसूली थी.