बीमारी के बावजूद Yashoda के प्रमोशन में जुटीं Samantha Ruth Prabhu का छलका दर्द, कहा- 'मैं अभी मरी नहीं हूं'
समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का खुलासा किया था. समांथा की बीमारी की जानकारी सामने आने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी.
समांथा अपनी आगामी फिल्म 'यशोदा' के प्रमोशन के लिए वर्कफ्रंट पर फिर से एक्टिव हो गई हैं. एक दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की थी जिसमें उनके चेहरे पर बीमारी का दर्द देखने को मिला.
अब समांथा ने एक इंटरव्यू में अपनी बीमारी को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'जैसा कि मैंने अपनी पोस्ट (इंस्टाग्राम) में कहा, कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ बुरे. उन्होंने कहा, कुछ दिनों में, मैंने महसूस किया है कि एक और कदम उठाना भी मुश्किल होगा. लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है कि मैं बहुत कुछ कर चुकी हूं, यहां तक आ गई हूं. मैं यहां लड़ने आई हूं.'
इसके साथ ही सामंथा ने स्पष्ट किया कि वो उस अवस्था में नहीं हैं, जहां उनकी स्थिति जानलेवा है. 'मैं एक बात साफ करना चाहती हूं. मैंने अपनी स्थिति को जानलेवा बताते हुए बहुत सारे लेख देखे. मैं जिस अवस्था में हूं, वो जीवन के लिए खतरा नहीं है. फिलहाल, मैं अभी मरी नहीं हूं.'
बता दें, समांथा रुथ प्रभु की फिल्म 'यशोदा' सेरोगेट मदर की कहानी पर आधारित है. ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसे हरीश नारायण ने डायरेक्ट किया है.
11 नवंबर को ये फिल्म तमिल और तेलुगू के साथ ही हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी.
'यशोदा' (Samantha Ruth Prabhu) फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु के अलावा वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पना गणेश, दिव्या श्रीपदा, प्रियंका शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे.