Nayanthara And Vignesh Shivan: स्पेन में एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं नयनतारा और विग्नेश, सामने आईं दूसरे हनीमून की तस्वीरें
न्यूलीवेड कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन इस समय स्पेन में हैं और अपना सेकेंड हनीमून इंजॉय कर रहे हैं. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं.
विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. लेडी सुपरस्टार ब्लैक पार्टी ड्रेस में स्टिल्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
विक्की ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, दालादिक्कुम रथिनामा ... मिनुमिनुकुम मुथारामाई. बता दें कि ये काथुवाकुला रेंदु काधल के उनके दिप्पम दप्पम गीत के बोल.
फिल्म निर्माता ने फोटो-शेयरिंग ऐप पर तस्वीरों का एक और सेट पोस्ट किया, जिसमें स्पेन में उनकी छुट्टियों की कुछ झलकियां दिखाई दे रही थीं.
एक तस्वीर में, लवबर्ड्स को बस की सवारी का आनंद लेते देखा जा सकता है, जबकि दूसरे में वे रात के समय एक-दूसरे की कंपनी का भरपूर लाभ उठा रहे हैं.
वैवाहिक जीवन का आनंद लेने के अलावा, नयनतारा और विग्नेश शिवन पेशेवर मोर्चे पर भी बहुत अच्छा कर रहे हैं.
द लेडी सुपरस्टार ने हाल ही में मुंबई में शाहरुख खान के नेतृत्व वाले जवान का एक लंबा शेड्यूल पूरा किया. एटली के निर्देशन में बनी इस बहुचर्चित ड्रामा फिल्म में सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा और प्रिया मणि भी अहम भूमिका में होंगे.
नयनतारा और विग्नेश ने स्पेन में स्वतंत्रता दिवस भी सेलिब्रेट किया. इस दौरान दोनों तिरंगे के साथ पोज देते नजर आए.