Judwaa एक्ट्रेस रंभा की फैमिली में कौन-कौन हैं? क्या कर रही हैं आजकल, तस्वीरें से जानिए
रंभा ने 2010 में बिजनेसमैन इंद्रकुमार पथमनाथन से शादी की थी. फिलहाल रंभा अपने परिवार के साथ टोरंटो में सेटल हैं.
रंभा और उनके पति इंद्रकुमार पथमनाथन की दो बेटियां और एक बेटा है. अक्सर रंभा अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं.
रंभा की पूरी दुनिया उनके परिवार के ईर्द-गिर्द ही घूमती है. वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं.
रंभा को अपने बच्चों के साथ मस्ती करना बेहद पसंद है.
रंभा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों और अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. उनकी ये तस्वीर साफ बयां करती हैं कि रंभा अपने परिवार के साथ कितनी खुश हैं.
रंभा की ये कंपलीट फैमिली तस्वीर है. ये पिक्चर साफ बयां करती है कि वे अपने परिवार के कितनी करीब हैं.
रंभा ने अपने दो दशक लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने जल्लाद (1995) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद 'जुर्माना' फिल्म में काम किया.
रंभा जुड़वा, घरवाली बहारवाली, बंधन, क्रोध, बेटी नंबर 1, क्यो की... मैं झूठ नहीं बोलता, जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी, प्यार दीवाना होता है का भी हिस्सा रहीं. उन्होंने तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है.
हालांकि रंभा की लाइफ का फिलहाल बुरा फेज चल रहा है. दरअसल रंभा की कार का कनाडा में एक्सीडेंट हो गया है.एक्सीडेंट के समय गाड़ी में उनके साथ बच्चे और नैनी भी थे. हालांकि, इस एक्सीडेंट में सभी को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उनकी बेटी साशा अभी अस्पताल में भर्ती हैं. रंभा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से बेटी की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में डॉक्टर्स की टीम साशा का ट्रीटमेंट करते दिखाई दे रही हैं.