Hansika Motwani Engagement Pics: पिंक लहंगे संग हेवी जूलरी, रिंग सेरेमनी में राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी हंसिका मोटवानी
Hansika Motwani Engagement Pics: हंसिका मोटवानी और सोहेल कथुरिया ने इसी 4 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के जयपुर में एक दूजे संग सात फेरे लिए.
हंसिका लगातार अपनी शादी की अनसीन और खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी सगाई की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
रिंग सेरेमनी की इन तस्वीरों में हंसिका मोटवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इनमें वो गुलाबी रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं. जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत ज्वैलेरी कैरी की है.
हंसिका के इस लहंगे के साथ एक बेहद खूबसूरत श्रग भी है जो उनके इस लुक को और भी एलीगेंट और क्लासी बना रहा है.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि हंसिका अपने भाई और मम्मी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
वहीं साहिल की बात करें तो वो इस दौरान नीले रंग की शेरवानी में काफी जच रहे थे.
बता दें कि हंसिका और सोहेल बीते काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और दोनों बचपन के दोस्त भी हैं.
कम ही लोग जानते हैं कि हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथूरिया पहले से ही शादीशुदा हैं और वो तलाक ले चुके हैं.