South Starkids Unique Name: अल्लू अर्जुन से काजल अग्रवाल तक, अनोखे हैं साउथ सितारों के बच्चों के नाम
बॉलीवुड की तरह साउथ सितारों का भी काफी क्रेज रहता है. सितारे क्या करते हैं, कहां जाते हैं, क्या पहनते हैं, इन सब पर उनके प्रशंसक निगाह रखते हैं और इस बारे में जानना भी चाहते हैं. ना सिर्फ सितारों के बारे में बल्कि उनके बच्चों के बारे में भी लोग जानने को उत्सुक रहते हैं. ऐसे में आज बताते हैं साउथ स्टार्स ने अपने बच्चों के क्या-क्या अनोखे नाम रखे हैं.
साउथ के मशहूर अभिनेता महेश बाबू के दो क्यूट बच्चे हैं. एक बेटा गौतम और बेटी सितारा. इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर देखने मिल जाती हैं.
केजीएफ स्टार यश जितने ही अच्छे अभिनेता हैं, उतने केयरिंग पिता भी हैं. उनके दो बच्चे आयरा और यथर्व हैं.
'आरआरआर' फेम जूनियर एनटीआर का खुद का नाम जितना मशहूर है, उतना ही चुनकर उन्होंने अपने दोनों बच्चों के नाम भी रखे हैं. एनटीआर के बेटे का नाम भार्गव राम है और बड़े बेटे का नाम अभय राम.
साल 2020 में गौतम किचलू संग शादी के बंधन में बंधी काजल अग्रवाल ने इसी साल एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने नील किचलू रखा है.
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन भी दो बच्चों के पिता हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम अयान और बेटी का आरहा रखा है. दोनों के साथ वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं.
साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता सरावनन शिवकुमार जिन्हें सूर्या के नाम से जाना जाता है, उनके दो बच्चे हैं. इसमें एक बेटी दीया और बेटे का नाम देव है.