Pushpa के प्रमोशन के लिए रूस पहुंचे Allu arjun और Rashmika Mandanna, एक्टर के ट्रेडिशनल अवतार ने जीता फैंस का दिल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी पूरी टीम के साथ कल फिल्म का प्रमोशन करने के लिए रूस पहुंचे थे. इस दौरान दोनों काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए.
खास बात ये रही कि, इस दौरान अल्लू अर्जुन स्टाइलिश होने के साथ एकदम ट्रेडिशनल लुक में दिखे. उन्होंने ब्लैक कुर्ते के साथ ब्लैक जींस कैरी की थी.
वहीं रश्मिका मंदाना इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट टॉप के साथ पिंक ओवरकोट कैरी किए हुए थी. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
दोनों स्टार्स की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि 'पुष्पा: द राइज का' रूसी ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
मालूम हो कि ‘पुष्पा’ फिल्म को मूल रूप से तेलुगु में शूट किया गया था. बाद में इसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब करके रिलीज किया गया. फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
अब सभी फिल्म के दूसरे पार्ट यानि 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है.