Adivi Sesh-Supriya Yarlagadda Relation: अदीवी सेष और सुप्रिया ने रिश्ते पर लगा दी मुहर? दोनों की ये फोटो हो रही जमकर वायरल
अब ऐसा लगता है कि ये स्टार कपल अपने रिलेशन को नए पड़ाव पर ले जाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में दोनों एक साथ क्रिसमस पार्टी में नजर आए और ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
सुप्रिया ने एक निर्माता के रूप में इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है. साथ ही, वह अन्नपूर्णा स्टूडियो की प्रभारी हैं.
सुप्रिया ने फिल्म गुडाचारी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें अदीवी सेष ने अभिनय किया था
अब तक, उनका रिश्ता केवल गॉसिप मैग्जीन्स में रिपोर्ट किया जा रहा था और अब यह ऑफिशियल हो गया है कि दोनों एक खास रिश्ता साझा करते हैं.
एक्टर सुशांत ने अपने परिवार की क्रिसमस पार्टी की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ अदीवी भी नजर आ रहे हैं.
इस फोटो में अक्किनेनी परिवार के कई सदस्य हैं, जिनमें सुशांत, सुमंत, अखिल, सुप्रिया और अन्य शामिल हैं. इस फोटो में अदीवी सेष और सुप्रिया दोनों नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अदीवी सेष और सुप्रिया लंबे समय से साथ हैं. सुप्रिया पहले ही एक तलाक से गुजर चुकी हैं.
यहां बता दें कि सुप्रिया, अक्किनेनी नागेश्वर राव की पोती हैं. अब ऐसा लगता है कि अदीवी को अक्किनेनी परिवार में एट्री मिल गई है.