Spotted: जन्मदिन की तैयारियों में जुटीं Tamannah Bhatia, हाथ में ढेर सारे गुब्बारे लिए दिखीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) एक बार फिर मीडिया के कैमरा में स्पॉट हुई हैं.
बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए तमन्ना भाटिया ढेर सारे बलून्स लिए मुंबई की सड़क पर नज़र आईं.
अगर आप सोच रहे हैं कि बर्थडे तमन्ना का है तो बता दें एक्ट्रेस का बर्थडे पहले ही निकल चुका है. उनका जन्मदिन 21 दिसंबर को आता है.
कुछ ही देर बाद तमन्ना भाटिया अपने पपी के साथ भी नज़र आईं. आज उनके पेट जिंजर का दसवां जन्मदिन है.
लुक की बात करें तो स्ट्रेस इस दौरान कैसुअल लुक में स्पॉट हुईं. प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक प्लाज़ो में एक्ट्रेस का लुक काफी शानदार दिखा.
जाते-जाते तमन्ना ने मीडिया को कई पोसेस भी दिए, उनका ये स्वीट बिहेवियर फैंस को बेहद प्यारा लगता है.
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
न सिर्फ वेस्टर्न लुक बल्कि इंडियन लुक में भी तमन्ना बला की खूबसूरत लगती हैं.