चेन्नई में इस आलीशान घर में रहते हैं Rajnikanth के दामाद और साउथ सुपरस्टार Dhanush, जानिए क्या है खासियत?
हर घर अपनी एक अलग ही कहानी बयां करता है. ऐसा ही कुछ साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) के घर के साथ भी है. आपको बता दें कि धनुष की शादी सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikant) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) से साल 2007 में हुई थी. धनुष और ऐश्वर्या के 2 बच्चे हैं और यह परिवार चेन्नई के एक आलीशान घर में रहता है. आइए डालते हैं एक नज़र सुपरस्टार धनुष के घर पर…
लिविंग एरिया : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष जब शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तब वो घर पर ही रुकना पसंद करते हैं. घर में एक्टर का फेवरेट स्पॉट लिविंग एरिया बताया जाता है. शानदार लैदर फर्नीचर के सोफे और काफी हवादार इस लिविंग रूम में ऐश्वर्या भी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं. लिविंग रूम से ही कनेक्टेड है वरांडा जहां ऐश्वर्या योगा करना पसंद करती हैं.
लाइब्रेरी : धनुष के घर में सभी लोगों को किताबें पढ़ने का बेहद शौक है. शायद इसलिए ही एक्टर के घर में लाइब्रेरी के लिए एक अलग ही स्पेस है. सोशल मीडिया पर आप धनुष के घर की इस लाइब्रेरी को देख सकते हैं जिसमें मां और बेटे किताब पढ़ते देखे आ सकते हैं.
जिम : धनुष के घर में एक वेल इक्विप्ड जिम भी है. आपको बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही फिटनेस को लेकर बेहद जागरूक हैं और यही वजह कि इनके घर में एक ऐसी जिम है जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जिम काफी हवादार है.
बालकनी : धनुष के घर की बालकनी से सनराइज़ और सनसेट का बेहद शानदार नज़ारा दिखाई देता है, घर की बालकनी का एक फोटो भी ऐश्वर्या ने शेयर किया है जिसमें वो सनराइज़ के समय एक्सरसाइज़ करती नज़र आ रही हैं.