मामा Ranbir Kapoor की शादी में नवाबी स्टाइल में तैयार होकर पहुंचे थे तैमूर, पिता सैफ अली खान की लगे हुबहू कॉपी
तैमूर अली खान और जेह अली खान ने भी मामा रणबीर कपूर की वेडिंग अटेंड की. और अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरे सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
शादी के बाद पिता सैफ अली खान के साथ घर लौटे तैमूर की तस्वीरों को पैपराजी ने कैमरों में कैद कर लिया.
हल्का गुलाबी कुर्ता और व्हाइट चूड़ीदार....तैमूर मामा की शादी में नवाबी स्टाइल में तैयार होकर पहुंचे थे.
इससे पहले तैमूर और जेह दोनों को वेडिंग वेन्यू पर जाते हुए भी स्पॉट किया गया था जहां जेह भी पिंक कलर के रेशमी कुर्ते में बेहद क्यूट लग रहे थे.
सैफ अली खान भी उनके साथ स्पॉट हुए जो इस शादी में नवाबी अंदाज में ही दिखे. देखा जाए तो तैमूर उनकी हुबहू कॉपी लग रहे थे.
शादी में जाने के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर की तस्वीरें भी कैमरों में कैद हो गईं. जहां मेहंदी के लिए करीना ने लहंगा पहना था तो वहीं वेडिंग डे के लिए उन्होंने खूबसूरत पिंक साड़ी को चुना.