Taimur, इब्राहिम से लेकर Aryan Khan तक, ये स्टार किड्स हैं अपने पैरेंट्स के डिट्टो कॉपी, तस्वीरें देखें
अपनी फिटनेस को लेकर पूरे बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले टाइगर श्राफ भी अपने पिता जैकी श्राफ की तरह दिखाई देते हैं. दोनों का लुक एकदम सेम हैं. बता दें कि जैकी अपने दौर में 80 के दशक में हर महिला के क्रश रहे हैं और अब उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे टाइगर भी हर महिला का नेशनल क्रश बन चुके हैं.
बॉलीवुड का सबसे फेमस स्टार किड यानि तैमूर अली खान देखने में बिल्कुल अपनी मां करीना कपूर खान जैसा दिखता है. छोटी सी उम्र में ही तैमूर ने अपनी क्यूट अंदाज से पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया है.
कई बार बच्चे ना सिर्फ मां-बाप की तरह ही रंग रूप लेकर पैदा होते हैं बल्कि गुणों और आदतों में भी वो वैसे ही होते हैं. लेकिन जरूरी नहीं है कि जैसी जिंदगी मां-बाप की हो वैसी ही बच्चे की भी हो. लेकिन कई बार ऐसा होता भी है. स्टारकिड्स की बात करें तो बहुत बार हमने देखा है कि स्टार किड्स अपने पैरेंट्स की तरह कामयाब नहीं हो पाते. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्टारकिड से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्हें खुद भगवान ने अपने मां और पिता जैसा बनाया है. चलिए डालते हैं इनपर एक नजर...
लिस्ट में 80 की दशक की फेमस एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर भी शामिल है. जान्हवी स्टाइल से लेकर स्माइल तक बिल्कुल अपनी मां जैसी दिखती है.
इसके बाद इस लिस्ट में नाम आता है इब्राहिम अली खान का.ये भी बिल्कुल अपने पिता सैफ अली खान के जैसे दिखते हैं. और लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान का बड़ा बेटा आर्यन खान एकदम अपने पिता शाहरुख जैसा दिखता है. शक्ल के साथ-साथ आर्यन में शाहरुख जैसी सारी खूबियां भी है. यही वजह है कि लाखों लड़किया उनकी दीवानी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अब बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी है. सारा भी हूबहू अपनी मां की कार्बन कॉपी है.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन भी देखने में अपने पिता जैसे दिखते हैं. ऋतिक को बॉलीवुड में ग्रीक गॉड माना जाता है और उनके लुक के फैन्स कायल है.