तैमूर से लेकर आराध्या तक, जानिए इन स्टारकिड के यूनिक नाम और उनके मतलब
बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ बहुत ही दिलचस्प होती है. यही वजह है कि उनके फैन्स उनकी लाइफ से जुड़ी हर बात जानने के लिए एक्साइटिड रहते हैं. स्टार्स के साथ फैन्स उनके बच्चों पर भी बहुत प्यार लुटाते हैं. अक्सर देखा जाता है कि हर स्टार अपने बच्चे का नाम बहुत ही यूनिक रखते हैं. जिनका मिनिंग भी बहुत ही दिलचस्प और खूबसूरत होता है. तो आज हम आपको ऐसे कुछ स्टारकिड के नाम और उनके अनोखे मतलब बताने जा रहे हैं.
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ दो बच्चे के पेरेंट्स है. उन्होंने अपनी बेटी का नाम अनायरा और बेटा त्रिशान शर्मा रखा है. जोकि बहुत ही यूनिक नाम है. हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे के नाम का मतलब - भगवान कृष्ण बताया था. और उनकी बेटी अनायरा के नाम का अर्थ है – खुशी.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने सबसे छोटे बेटे का नाम अबराम खान रखा है. अबराम भी अपनी क्यूटनेस को लेकर काफी फेमस है. शाहरुख ने अबराम का नाम भगवान राम की राजधानी 'आर' के साथ स्टाइल करके इसमें एक 'धर्मनिरपेक्ष' स्पिन दिया.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या रखा है. जिसका मतलब है - 'पूजा की जानी'.
बॉलीवुड की सबसे फिट बॉम यानि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति राज ने हाल ही में अपनी बेटी के नाम का अर्थ सोशल मीडिया पर सभी को बताया था.उनकी बेटी का नाम है समीशा जिसका अर्थ है - 'सा' संस्कृत में 'है' और रूसी में 'मीशा' का अर्थ है 'ईश्वर जैसा कोई'.
इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर 11 जनवरी को एक खूबसूरत बेबी गर्ल ने जन्म लिया. दोनों ने बेटी का नाम वामिका कोहली रखा. इसका मतलब होता है - देवी दुर्गा.
बॉलीवुड का सबसे फेमस स्टारकिड यानि तैमूर अली खान छोटी सी उम्र में ही पूरी दुनिया को अपना फैन बना लिया है. तैमूर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर का पहला बच्चा है. और उसका नाम उन्होंने तैमूर रखा.जिसका मतलब है – लोहा. हालांकि तैमूर के नाम पर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था,लेकिन करीना ने इस नाम को कभी बदला नहीं.