Taimur Ali Khan Photos: पापा Saif Ali Khan की नकल उतारते दिखे नटखट तैमूर अली खान, कैमरा के सामने छोटे नवाब ने कर दी क्यूट हरकत
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) ने पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की नकल उतारते हुए कैमरा के सामने पोज किया. तैमूर की क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
करीना कपूर, तैमूर अली खान और सैफ अली खान के साथ शनिवार को पिता रणधीर कपूर के घर पहुंची थीं.
रणधीर कपूर के घर के बाहर पैपराजी के लिए सैफ ने पोज दिया. तैमूर ने भी पापा सैफ की नकल उतारते हुए पोज दिया.
सैफ अली खान जिस तरह से कैमरा के लिए पोज कर रहे थे, उसे बड़े ध्यान से तैमूर ने देखा फिर कैमरा के सामने अपने पापा की नकल उतार दी.
सैफ अली खान ने 'वी' का साइन बनाते हुए पोज किया तो तैमूर ने भी उसी तरह क्यूट पोज कैमरा के लिए दिया.
सैफ अली खान पोज करने के बाद जब आगे बढ़ गए तब भी तैमूर अपने पापा की नकल करते हुए वी बनाते हुए पोज कर रहे थे.
तैमूर की ये क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. सैफ और तैमूर के साथ करीना भी फोटो में दिख रही हैं.
सैफ अली खान, करीना कपूर, तैमूर और करिश्मा कपूर शनिवार को रणधीर हाउस लंच के लिए पहुंचे थे.
करीना, सैफ और तैमूर को एक साथ देखकर नेटीजन्स सबसे छोटे नवाब जेह को मिस कर रहे हैं.