Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता' में बबीता जी की भूमिका निभा पॉपुलर हुईं मुनमुन दत्ता किसी और शो में क्यों नहीं दिखतीं, वजह कर देगी हैरान!
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करता हुआ नजर आ रहा है. लगभग 13 साल से इस शो को दर्शकों का एक जैसा ही प्यार मिल रहा है. इस शो में बबीता जी की भूमिका निभाकर मुनमुन दत्ता घर-घर में पॉपुलर हो गई हैं. इसके अलावा मुनमुन दत्ता सिर्फ इक्का-दुक्का फिल्म या शो में ही दिखाई दी हैं, आखिर ऐसा क्यों?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पुरानी एक्ट्रेस में बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की गिनती होती है. बबीता जी पर सिर्फ जेठा लाल ही नहीं बल्कि फैंस भी फिदा रहते हैं. लेकिन मुनमुन दत्ता आखिर क्यों सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ही कर रह गईं. क्या इसके पीछे का कारण आपको पता है.
साल 2004 में मुनमुन दत्ता ने हम सब बाराती से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2005 और 2006 में दो फिल्मों में भी काम किया. हालांकि उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मुनमुन दत्ता की किस्मत ही बदल दी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में मुनमुन दत्ता ने एक्टर अरमान कोहली को डेट करना शुरू किया था. ये रिश्ता उनके लिए काफी दर्द भरा रहा. अरमान ने मुनमुन दत्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी. इस वजह से भी मुनमुन दत्ता का करियर प्रभावित हुआ था.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा जब शुरू हुआ था उस दौरान मुनमुन दत्ता की एक्टिंग पर क्रिटिक ने सवाल खड़े किए थे. हालांकि वक्त के साथ मुनमुन ने शो में अपनी एक खास जहग बना ली. लेकिन आज भी उनके लिए कोई बड़ा ऑप्शन सामने नहीं आ पाया है.
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया लवर हैं और अपनी फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं.
मुनमुन दत्ता की कुछ तस्वीरों को फैंस पसंद करते हैं तो कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. मुनमुन दत्ता तारक मेहता शो की सबसे विवादित कंटेस्टेंट में से एक हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले दिनों मुनमुन दत्ता को लेकर खबर आई थी कि वो तारक मेहता शो में टप्पू की भूमिका निभा रहे राज अनादकत को डेट कर रही हैं.